पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
दैनिक पंचांग में हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है। इसके साथ ही जानेंगे की प्रत्येक राशि के जातक का कैसा रहेगा, आज का दिन, आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल(सप्तमी तिथि)
05---जनवरी---2021
वार:----------मंगलवार
तिथी:------07सप्तमी28:03
माह:-------------पौष(22)गते
पक्ष:-------------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:-----उत्तराफाल्गुनी18:20
योग:-------------शोभन26:59
करण:-------------विष्टि16:57
चन्द्रमा:-----------कन्या
सूर्य:बुध:------------धनु
मंगल:------------------मेष
वृहस्पति:शनि:---------मकर
शुक्र:केतु:----------वृच्छिक
राहु:------वृषभ
सुर्योदय:----------07:30
सुर्यास्त:----------17:55
दिशा शुल---------उत्तर
निवारण उपाय:---गुङ का सेवन
ऋतु:------------शिशिर ऋतु
गुंलिक काल:---12:00से 13:30
राहू काल:-------15:00से16:30
अभीजित-------12:15से13:03
विक्रम सम्वंत ---------2077
शक सम्वंत ------------1942
युगाब्द -----------------5122
सम्वंत सर नाम:-प्रमादी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:------10:06से11:24तक
लाभ:------11:24से12:42तक
अमृत:------12:42से14:00तक
शुभ:-------15:18से16:36तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:------19:34से21:16तक
शुभ:-------22:58से00:40तक
अमृत:------00:40से02:22तक
चंचल:------02:22से04:04तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 287वाँ दिन, रवियोग समाप्त 18:20 ,
🏡वास्तु टिप्स🏡
स्न्नान घर के फर्श का ढाल पूर्व अथवा उत्तर दिशा में होना चाहिए।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज कार्यस्थल पर आ रही समस्या के निदान के लिए कार्य स्थल पर ही वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तुरंत लाभ होगा। हवाई यात्रा के योग बन रहे हैं। पारमार्थिक कार्यों में शामिल होंगे।
☀️ वृषभ राशि :- आज बेहतर उन्नति के लिए अपने व्यवहार और कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है। एक समय पर एक ही काम करें। अधिकारी वर्ग प्रभावित होगा। विद्युत उपकारण खरीद सकते हैं।
☀️ मिथुन राशि :- आज ग्रह अनुकूल हैं। आज के दिन आप के कार्यों में गती आएगी। मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम प्रसगों में सफलता मिल सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें।
☀️ कर्क राशि :- आज आपकी सफलता के पीछे आप के परिश्रम के साथ कई लोगों की दुआ भी है। स्वास्थ पर धन खर्च होगा। पारिवारिक आयोजन से दूरिया मिट सकती हैं। शत्रुवर्ग सक्रिय होगा।
☀️ सिंह राशि :- आज कानूनी अड़चने आ सकती हैं। किसी बात से बेचैन रहेंगे। तेल व्यापारी आज ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे। विदेश जाने के योग हैं। नया व्यपार शुरू हो पाएगा।
☀️ कन्या राशि :- आज जीवन बहुत छोटा है। समय रहते अपनी गलतियां सुधार करें। कई दिनों से अटके मसले आज सुलझ सकते हैं। किसी प्रभावकारी व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है।
☀️ तुला राशि :- आज चिंता त्यागें जो होगा अच्छा होगा। व्यर्थ सोचना बंद करें। आपके वाक् चातुर्य से कार्य बन जाएंगे। आप के शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं, सतर्क रहें। हनुमान जी के सेवा से लाभ होगा।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज पड़ोसियों से विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य में सुधार के लिए डॉक्टर बदलना पड़ सकता है। मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा। उपहार मिल सकते हैं। लोगों से संपर्क बढ़ेगा। वाहन सुख संभव है।
☀️ धनु राशि :- आज समय की अस्थिरता से परेशान रहेंगे। पारिवार में आई समस्या का निदान होगा। रंगमंच से जुड़े जातकों के मान में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल रहेगा। धन प्राप्ति के योग हैं।
☀️ मकर राशि :- आज किसी अनजान पर भरोसा न करें। आज भी कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे। खान-पान पर पूर्ण नियंत्रण रखें। अकस्मात आये खर्च से बजट प्रभावित होगा। किसी से अकारण विवाद हो सकता है।
☀️ कुंभ राशि :- आज व्यापारिक उन्नति के अवसर हैं। कार्यों में आ रही परेशानी से सहज ही निकल जाएंगे। बर्तन व्यापारियों के लिए समय उपयुक्त है। परोपकारी बनें।
☀️ मीन राशि :- आज धैर्य रखें, जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है। कानूनी कार्यों में उलझ सकते हैं। मामूली बात पर विवाद संभव है। भाई बहनों के साथ समय व्यतीत होगा।
सुविचार
प्रातःकाल उठने के पूर्व यदि सूर्योदय हो जाय तो उपवास, जप करें।