उत्तर नारी डेस्क
बीते दिनों सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा के बाद उत्तराखण्ड बोर्ड ने भी तैयारी शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस साल उत्तराखण्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा अप्रैल आखिर या मई शुरूआत में होने की संभावना है। बताते चलें की इस बार कोरोना के चलते सभी छात्रों की पढ़ाई ऑनलइन माध्यम से की जा रही है, परन्तु परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में होगा।
पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू हो गईं थी। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि जल्द बैठक का आयोजन किया जाएगा। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग भी सीबीएसई के कार्यक्रम के आसपास ही परीक्षाओं को रखना चाहता है। अप्रैल के दौरान प्रेक्टिकल परीक्षाएं कराने के बाद अप्रैल आखिर या फिर मई शुरूआत में परीक्षाएं कराने पर विचार हो रहा है। उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी।