Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर की देर रात गोली मारकर हत्या, भागे बदमाश

उत्तर नारी डेस्क 

बदमाशों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। कहीं ना कहीं से बदमाशों द्वारा की गयी लूट की वारदात या फ़िर हत्या के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला बुधवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर का है जहां एक प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर उर्फ राजेंद्र पुंडीर नाम के व्यक्ति की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बता दें कि वारदात को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। आरोपी बॉक्सर के परिचित ही बताए जा रहे हैं। राजू का कुछ समय से किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। तो वहीं पुलिस को सूचना देने वेले बॉक्सर के दोस्तों का कहना है कि बॉक्सर का मंगलवार को कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि इन्हीं युवकों ने बॉक्सर पर गोली चलाई है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। साथ ही दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गोली चलाने वालों की भी तलाश की जा रही है साथ ही चश्मदीदों से जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों में एक युवक का नाम बिहारीगढ़ निवासी विनय बताया जा रहा है।

बता दें कि बॉक्सर के ऊपर भी पुलिसकर्मियों पर हमले और डकैती आदि के मुकदमे पूर्व में चल रहे थे। साथ ही बॉक्सर पर 11 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या और डकैती जैसे जघन्य अपराध भी शामिल हैं। 

Comments