Uttarnari header

uttarnari

ब्रेकिंग : भूकंप से हिला उत्तराखण्ड, 15 सेकेंड तक महसूस किए गए झटके

उत्तर नारी डेस्क 

आपदा की दृष्टि से बागेश्वर जिला जोन पांच में आता है। जिस कारण यहां भूकंप के झटके आते रहते हैं। ताज़ा मामला आज सुबह यानी शुक्रवार का है जहां बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भागे जिसे छेत्र में डर का माहौल पैदा हों गया है। 

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। अब तक मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके 10 से 15 सेकंड तक महसूस किए गए है । फिलहाल नुकसान की सूचना नहीं है। परन्तु बागेश्वर ही भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने मीडिया को बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल कोई सूचना नहीं है। इतना जरूर है कि भूकंप की सूचना फैलने के बाद से हड़कंप मच गया है। बता दें कि भूकंप के लिहाज उत्तराखंड बेहद संवेदनशील जोन है और उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है। फिलहाल सभी तहसीलों को अलर्ट कर दिया गया है।

Comments