उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक अप्रैल से बिजली महंगी होने जा रही है। इसके लिए उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बढ़ोतरी प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। अब नए टैरिफ का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाना है।
बताते चलें की इस साल सिर्फ 9 करोड़ की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा जाएगा। बीते गुरुवार को एमडी डॉ. नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में यह जानकारी दी गयी कि इस साल केवल नौ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव यानी 0.12 प्रतिशत भेजा जाएगा। तो वहीं बीपीएल परिवार वालों के लिए राहत भारी खबर यह है की उन के लिए बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जायेगी और बीपीएल के अलावा ऐसे उपभोक्ता जिनके पास एक किलोवाट का कनेक्शन है और वह सिर्फ़ 100 यूनिट तक का उपभोग करते हैं तो उनके लिए भी किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। परन्तु घरेलू श्रेणी में 1.99 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास हुआ है और कमर्शियल श्रेणी में 4.05 प्रतिशत का प्रस्ताव पास हुआ है। साथ ही एचटी उद्योग श्रेणी में 5.13 प्रतिशत और एलटी उद्योग श्रेणी में 2.5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बोर्ड बैठक में यह फैसला भी लिया गया है की रुड़की क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।