उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक ऒर जहां आज हरिद्वार पहुंचकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ कुम्भ निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया तो वहीं कुम्भ मेले को लेकर और वहां हुए सौंदर्यकरण को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुम्भ के नाम पर जेबों का भारीकरण का आरोप लगाया है।
जी हां हरीश रावत ने एक पोस्ट शेयर कर और सरकार पर वार करते हुए लिखा कि आज समाचार है कि कुंभ के काम अब तीव्र गति से होंगे, गति तीव्र रहेगी या धीमी रहेगी यह तो तभी देखा जा सकता है जब कुछ काम स्वीकृत हुये हों, कुछ नई योजनाओं पर काम हुआ हो, सत्यता यह है कि इस कुंभ में अर्ध कुंभ के मुकाबले आधे से भी कम बजट खर्च हुआ है और स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य, हां कुछ मखोठा चित्रण और कुछ सौंदर्यकरण के नाम पर पटाल बदल जरूर हुआ है, जिससे सौंदर्यकरण तो कितना हुआ है, लेकिन जेबों का भारीकरण जरूर हुआ है।