उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी के कंडोलिया मार्ग निवासी 93 साल की सुरजी देवी कोरोना संक्रमित पायी गयी थी और 3 दिसंबर को रैपिड टेस्ट के दौरान उनमें कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन करते हुए उन्हें श्रीनगर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। सुरजी देवी के बुज़ुर्ग होने के कारण उनका केस काफी कांप्लिकेटेड था। डॉक्टरों के सामने उन्हें कोरोना से बचा पाना बड़ी चुनौती भरा थी। लेकिन कहते है ना, जीवन जीने के हौसले अक्सर असंभव को भी सम्भव बना देते है। अस्पताल में कई दिन तक भर्ती रहने के बाद भी आखिरकार सुरजी देवी ने कोरोना से जंग जीत कर नए साल में अपने घर में वापसी की है।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का दावा है कि यह उत्तराखण्ड का पहला ऐसा मामला है, जहां एक बुज़ुर्ग महिला ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी करी है। इधर बुज़ुर्ग महिला के परिवारजनों ने भी डॉक्टरस का शुक्रिया अदा करा।