Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड वासियों के लिये ख़ुशख़बरी : आज ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ ट्रेनों का आवागमन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना के तहत योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आज से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। अब ये भव्य रेलवे स्टेशन यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। इसमें पहली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू तवी और दूसरी प्रयागराज है। जम्मू तवी सप्ताह में एक दिन और प्रयागराज तीन दिन चलेगी। इसके बाद 14 जनवरी गुरुवार से उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा। आज दोपहर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगनगरी रेलवे स्टेशन की वीडियो अपने ट्वीटर पेज पर साझा की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया और साथ ही प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

आपको बताते चले कि लंबे इंतजार के बाद नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से सोमवार से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जम्मूतवी एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली पहली ट्रेन है। पहले चरण में चार अलग-अलग ट्रेनों का संचालन हुआ। इन ट्रेनों में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस हैं। योगनगरी रेलवे पर सुबह 10.25 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस पहुंचेगी और यह ट्रेन शाम 3 बजकर 40 बजे वापसी जम्मूतवी के लिए रवाना होगी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को आएगी।

बता दें, रविवार देर शाम ऋषिकेश में उस समय अफसरों में हड़कंप मच गया जब रेल मंत्री पीयूष गोयल अचानक पहुंच गए। हालांकि रेल मंत्री अपने दो दिवसीय यात्रा पर देवभूमि आए हुए हैं, लेकिन वह औचक निरीक्षण करने के लिए ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्य समय पर पूरा होगा। 

यह रहेगा ट्रेनों का समय

जम्मूतवी 10.25 बजे - 15.40 बजे
प्रयागराज 1.40 बजे - 14.25 बजे
हावड़ा सुबह 5.30 बजे रात 20.50 बजे
उदयपुर सिटी सुबह 10.25 बजे शाम 17.55 बजे





Comments