Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार महाकुंभ 2021 : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया कुम्भ निर्माण कार्यों का निरीक्षण, बोले - कुम्भ पूरी तरह से होगा बेदाग

 उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार पहुंचकर कुम्भ मेला क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुम्भ पूरी तरह से बेदाग होगा। देश और दुनिया से जो श्रद्धालु यहां आएंगे, हमारी सरकार उनकी हर अपेक्षा और आकांक्षा पर पूर्ण रूप से खरी उतरेगी।

आपको बताते चलें कि निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे। हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने खड़खड़ी स्थित सुखी नदी पुल, आस्था पथ, गौरीशंकर द्वीप, बैरागी कैम्प पुल, रानीपुर झाल पुल और चौधरी चरण सिंह घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतें और उनके पूरा होने से समय को लेकर जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सभी कार्य सुव्यवस्थित तरीके से किये जा रहे हैं और अपूर्ण कार्यों को समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में कुल 86 निर्माण कार्य स्वीकृत थे जिनमें से दो बाद में निरस्त किये गए थे। शेष 84 में से अधिकांश कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सभी कार्य बढ़िया और व्यवस्थित तरीके से किए गए हैं। साथ ही कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है।  ऐसे में कुम्भ को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित बनाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिये केंद्र सरकार ने गाइडलाइन (एसओपी) जारी की गयी है। एसओपी के मुताबिक ही कोरोना से बचाव के अनुकूल कुंभ की व्यवस्थाएं की जाएंगी।

केंद्र सरकार ने जारी की हरिद्वार महाकुंभ की नए गाइडलाइन

  • कुंभ स्नान में शामिल होने से पहले आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव लाना अनिवार्य।
  • कुंभ मेले में 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग रखना अति अनिवार्य रहेगा।
  • कुंभ क्षेत्र में मास्क पहनना अनिवार्य होगा, राज्य सरकार किफ़ायती दरों पर मास्क उपलब्ध कराने हेतु स्टाल भी लगाएंगे
  • मास्क न पहनने वालों पर राज्य सरकार की नोडल एजेंसियों जैसे पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर सकेंगे
  • कुंभ मेला प्रशासन को हाथ धोने के लिए सामूहिक स्टॉल उपलब्ध कराने होंगे
  • नाक और मुंह साफ करने में इस्तेमाल टिशू पेपर रुमाल जैसे कूड़े के प्रबंधन हेतु मेला प्रबंधन को करनी होगी व्यवस्था
  • कोरोना वैक्सीन ले चुके हेल्थ वर्कर कुंभ मेला में ड्यूटी कर सकेंगे मेला में आने वाले हर श्रद्धालु को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं पंजीकरण अनिवार्य किया जाएगा।
  • 65 साल से अधिक उम्र के एवं 10 साल से कम उम्र के लोगों को हतोत्साहित करने हेतु निर्देश।
  • .कुंभ क्षेत्र में थूकने पर रहेगा प्रतिबंध पकड़े जाने पर की जाएगी जुर्माने की व्यवस्था हरिद्वार कुंभ में बड़ी तादाद में कोरोना अस्पताल की व्यवस्था करने के निर्देश।
  • ऋषिकेश एम्स करेगा कोरोना मरीजों की जांच, कुल 11 स्थानों पर आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने हेतु निर्देश।
  • कुंभ क्षेत्र में कोरोना नोडल अफसर की तैनाती अनिवार्य, सभी विभागों से समन्वय बनाते हुए नोडल अफसर करेंगे कार्य।
  • कुंभ क्षेत्र में एंट्री पॉइंट पर हेल्पडेस्क, थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने के निर्देश।
  • कुंभ क्षेत्र में सत्संग धार्मिक आयोजनों हेतु कुंभ मेला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य।
  • कुंभ क्षेत्र में लगने वाले लंगर भंडारों में कोविड-19 गाइड लाइन पालन करवाने के निर्देश।
  • अमरनाथ की तरह लाइन बनाकर करना होगा अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
  • कुंभ क्षेत्र में शौचालय की साफ सफाई एवं सैनिटाइज करने व्यवस्था हेतु निर्देश।  

Comments