उत्तर नारी डेस्क
कुम्भ मेला नजदीक आ रहा है। वैसे ही कुम्भ की तैयारियां और उसके इंतजाम भी सरकार तेजी से कर रही है तो इसी बीच कुम्भ की तैयारियों को लेकर हाइकोर्ट संतुष्ट नही है। सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि 85 फीसदी कार्य पूरे कर लिए गए है और शेष कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे है। तो वहीं कोर्ट द्वारा कुम्भ मेले को लेकर की गयी तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सूचना मांगी गई है।
जी हाँ हाईकोर्ट ने 22 फरवरी तक अधूरे पड़े कार्यो को पूरे करने के सरकार को निर्देश दे दिये है, ताकि महाकुम्भ को लेकर एसओपी जारी हो सके। साथ ही सचिव स्वास्थ्य, मेला अधिकारी, डीएम हरिद्वार को 22 फरवरी में कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिये है। हाईकोर्ट ने जिला जज हरिद्वार को निर्देश दिए है की 21 फरवरी तक हरिद्वार ओर ऋषिकेश के अस्पतालों मे उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का ब्यौरा भी दिया जाए।
इस दौरान हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट के पूछे जाने पर कि कुंभ मेले में कितने श्रद्धालु आते हैं तो अधिकारियों ने बताया कि कुंभ में लगभग 10 लाख जबकि पूर्व पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख तक पहुंच जाती है। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए है की आने वाले श्रद्धांलुओं के लिए 50 लाख और टेंट की व्यवस्था की जाए, साथ ही यह निर्देश भी दिए है की आने वाले सभी मेलार्थियों के खाने और कोरोना की जाँच की व्यवस्था भी की जाए।