संवाददाता विरेन्द्र वर्मा
कैम्पटी : भारतीय जनता युवा मोर्चा टिहरी जिले की कार्यकारिणी के विस्तार में जौनपुर ब्लॉक में अनेक युवकों को दायित्व दिया गया, जिसमें जौनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। जिसको लेकर सभी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। वहीं टिहरी जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा में कमल सिंह रावत को जिला उपाध्यक्ष, नरेश पंवार को महामंत्री, रोशन सजवाण को जिला सोशल मीडिया प्रभारी, शुभम बिजल्वाण को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके साथ-साथ राजेश सजवाण को भारतीय जनता युवा मोर्चा जौनपुर मण्डल नैनबाग का अध्यक्ष व युवा मोर्चा थत्यूड़ से भीमराज चौहान को अध्यक्ष बनाया गया। जिसमें सभी ने प्रदेश एवं जिला नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त किया व कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा किये गये विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए सदैव तत्पर खड़े रहेंगे। इसके साथ आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए बेहतर कार्य कर सरकार बनाने में भरपूर प्रयास करेंगे। जौनपुर में इन सभी युवाओं को युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी एवं मण्डल कार्यकारिणी में दायित्व मिलने पर इन सभी पदाधिकारियों को फोन काल व सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में शुभकामना संदेश आ रहे हैं। जिसमें इन सभी पदाधिकारियों ने सभी प्रियजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।