Uttarnari header

uttarnari

आवारा छोड़ी गई गायों की दूसरी खेप में 16 गायों को देहरादून स्थित आश्रम में भेजा गया

संवाददाता विरेन्द्र वर्मा

कैम्पटी : टिहरी जनपद के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी में स्थानीय लोगों व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन के सहयोग से धनोल्टी से 16 गायों की दूसरी खेप देहरादून स्थित गौशाला में भेजी गई। स्थानीय लोगों की इस पहल का तहसील धनोल्टी पुलिस प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया गया। क्योंकि धनोल्टी के आसपास बड़ी संख्या में बाहर से लोगों के द्वारा गायों को छोड़ा गया था। जिसमें बर्फबारी एवं बारिश में गायों की बड़ी दुर्दशा हो जाती थी व कई गाय ठंड से व बिना चारे के मर जाती थी। साथ ही बहुत संख्या में धनोल्टी में गाय सड़कों के किनारे दुर्घटना का खतरा भी बनी हुई थी। पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन के आपसी समन्वय स्थानीय लोगों के जन सहयोग से यह पुण्य का काम कर गायों को सुरक्षित गौशाला तक पहुँचाया गया। धनोल्टी व्यापार मण्डल स्थानीय लोगों व्यापारियों द्वारा धनोल्टी एसडीएम, चौकी इंचार्ज धनोल्टी प्रशासन का सहयोग हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया। जिनके सहयोग से धनोल्टी से गायों को गौशाला तक पहुँचाने में सहयोग मिल सका। 

धनोल्टी एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने कहा कि धनोल्टी के लोगों ने आपसी समन्वय और सहयोग की भावना के साथ जो कार्य किया व गायों को देहरादून गौशाला तक पहुँचाने में जो सहयोग किया है वह प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।व आगे भी स्थानीय नजदीकी ग्राम सभाओं के प्रधान गणों सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक भविष्य हेतु एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। जिससे कोई अन्य धनोल्टी में गायों का ना छोड़ सके पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौकी इंचार्ज धनोल्टी जोगेंद्र यादव ने कहा कि धनोल्टी से स्थानीय लोगों का जो सहयोग गायों को आश्रम तक पहुँचाने में मिला है वह अनुकरणीय है और उसका एक संदेश पूरे जिले में गया है  इस तरह के कार्य की हर जगह प्रशंसा की जा रही है। ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवाल  ने कहा है कि गायों को गौशाला तक पहुँचाने में स्थानीय लोगों से कुछ भी सहयोग लिया गया उसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई किसी ने चंदे के रूप में धनराशि और किसी ने अपने वाहन के रूप में जो सहयोग दिया वह भी प्रशंसनीय है। 

इस मौके पर तहसीलदार धनोल्टी शिप्रा वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, महामंत्री जगदीश सेमवाल, ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल, कुलदीप नेगी, प्रदीप बेलवाल, शिवम कठैत ,राजपाल राणा, धीरज उनियाल, सरबीन रमोला, महावीर रमोला, बालम रमोला, कुंदन बेलवाल, विजयपाल बेलवाल, महिपाल राणा, विनोद उनियाल, राहुल बेलवाल ,राजपाल बेलवाल, अनिल उनियाल, विनोद उनियाल, प्रमोद बंगवाल आदि मौजूद थे।

Comments