संवाददाता विरेन्द्र वर्मा
इस अवसर पर सीएमओ सुमन आर्य ने बताया कि शनिवार को वैक्सिनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ दिवस पर जनपद की दो वेक्सिनशन साइटों डीएच बौराड़ी एवं एसडीएच नरेंद्रनगर में 100-100 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। साथ ही कहा कि जनपदवासी वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों और अफवाओं पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के तहत जनपद के 3222 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीका लगना है। वही जनपद को 7160 कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध हो चुके है। देशभर में वैक्सिनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वदेशी वैक्सीन कई मानकों में विदेशी वैक्सीन से बेहतर है जिसमे वैक्सीन की गुणवत्ता, राखराखव व किफायती दर आदि शामिल है। इस अवसर पर सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ० अमित राय, डॉ० एल०डी० सेमवाल के अलावा अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।