Uttarnari header

uttarnari

किच्छा बहुउद्देश्यीय शिविर मे फरियादी उमड़े

 संवाददाता मोहम्मद यासीन

उधम सिंह नगर : नई मंडी समिति परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। समाज कल्याण एवं अनुश्रवण समिति के दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश कुमार, सीडीओ हिमांशु खुराना एवं विधायक राजेश शुक्ला ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में करीब 450 आवेदन प्राप्त हुये। इसमें अधिकतर का मौके पर निस्तारण किया गया।

शनिवार को आयोजित शिविर में महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुर्वेदिक, श्रम विभाग, जिला प्रोवेशन विभाग, अल्प संख्यक विभाग, मत्स्य, पूर्ति, उद्यान, उद्योग, विद्युत, जल संस्थान, पशुपालन, जिला दिव्यांग पुर्नवास, शिक्षा, बैंक ऑफ बडौदा, स्वास्थ्य विभाग, कृषि उत्पादन मण्डी समिति के आदि विभागों के स्टाल लगाये गये। शिविर में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में चार सौ पचास से अधिक शिकायत एवं आवेदन प्राप्त हुये, इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। लाभार्थियों को शिविर में वृद्धा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, किसान पेशन, बस पास, दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित की गई। 

विभिन्न स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आत्म निर्भर बनाने के लिए 42 लाख का ऋण वितरण किया गया। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये उनका 15 दिन के भीतर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के स्तर पर शिकायत लम्बित पायी गयी तो उसके खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जाएगी। शिविर में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, प्रशिक्षु आईएएस जय किशन, मंडी समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र शर्मा, ब्लाक प्रमुख श्रीमती ममता जल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीएस पंचपाल उप शिक्षा अधिकारी डॉ गुंजन अमरोही,प्रताप सिंह, आदि थे।

Comments