Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार ब्रेकिंग : बाल भारती स्कूल के समीप हुआ बड़ा हादसा, एक की मौके पर मौत, एक घायल

 उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार : कोटद्वार के बाल भारती स्कूल उमरावनगर  गेट के समीप एक अज्ञात वाहन का बड़ा हादसा हुआ। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को बेस अस्पताल पहुँचाया। जहाँ घायल युवक का उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक उत्तर प्रदेश के निवासी बताये जा रहे है। यह हादसा बीते मंगलवार की देर रात करीबन 8 बजे का यह बताया जा रहा है।

कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मोटर साइकिल पर सवार मनोज को ट्रेक्टर ट्रॉली द्वारा टक्कर मारी गईं थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि, मनोज नाम के युवक के सिर व अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण उसने कुछ ही सेकंड बाद दम तोड़ दिया।
मृत युवक का पूरा नाम  "मनोज कुमार पुत्र श्री वीर सिंह निवासी- ग्राम करीमपुर बमनोली थाना मंडावर जनपद बिजनौर यूपी" बताया गया है  तो वहीं, मोटरसाइकिल पर सवार मनोज का दूसरा साथी राजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा तत्काल राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 
वहीं, घटनास्थल से अज्ञात वाहन डंपर, ट्रक या ट्रेक्टर चालक मौके से फरार है जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त कर तलाश कर रही है।

Comments