Uttarnari header

uttarnari

Maha Kumbh Mela 2021: 10 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी 18 और ट्रेनें, जानें शेड्यूल

उत्तर नारी डेस्क 

कुम्भ मेला नजदीक है जहां दुनिया भर से श्रद्धालु हरिद्वार की और पहुंचेंगे जहां रेलवे से आने पर यात्रिओं को सुविधा मिल सके इसे देखते हुए कुम्भ से पहले ही रेलवे ने 10 जनवरी से 18 ट्रेनों को फिर शुरू करने का निर्णय ले लिया है।

बता दें, देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन से लगने से पहले ही ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को घरों तक पहुंचाने के लिए केवल श्रमिक एक्सप्रेस चलाई गई थी। परन्तु अब बंद चल रही सभी ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

बताते चलें की हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी लंबे समय से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू करने का मांग कर रहे हैं। अब रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों का संचालन दस जनवरी से शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। 

हालंकि वहीं, कई ट्रेनों का संचालन न्यू ऋषिकेश ये किया जाएगा।  रेलवे बोर्ड के आदेश मिलने के बाद मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से हरिद्वार कुंभ मेले के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी।

ये है शेडयूल

हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 12317-18, हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस 14711-12, देहरदून-हावड़ा दून एक्सप्रेस 3009-10, बांद्रा से हरिद्वार एक्सप्रेस 19019-20, कुचीबेली-देहरादून एक्सप्रेस 22659-60, पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 18477-78, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 19565-66, अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस 19032-32, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 14265-66, देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 14631-32, हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30, हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4605-06, प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस 14113-14, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14119-20, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053-54, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 12171-72, बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14717-18 ट्रेन शामिल हैं।

इसके अलावा दून एक्सप्रेस देहरादून के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश 3009-10, कुचीबेली एक्सप्रेस 22659-60 देहरादून के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश, उत्कल एक्सप्रेस 18477-78 हरिद्वार, अहमदाबाद एक्सप्रेस 1903-32 हरिद्वार के बजाय योग नगरी न्यू ऋषिकेश से चलेगी। प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30, ऊधमपुर एक्सप्रेस 19609-10, जम्मूतवी एक्सप्रेस 14605-06 हरिद्वार तक आने की बजाए योग नगरी न्यू ऋषिकेश तक जाएगी। कुंभ एक्सप्रेस 12369-70 हरिद्वार से चलने की बजाय देहरादून से चलेगी। 

Comments