उत्तर नारी डेस्क
कुम्भ मेले की भव्यता के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी कई अहम् फैसले लिए गए या यूँ कहें की हरिद्वार में पहले स्नान के साथ ही महाकुंभ का आगाज़ हो चुका है और होने वाले 2021 के महाकुंभ को लेकर कुंभनगरी हरिद्वार दुल्हन की तरह सज चुकी है। जहां दिवारों में रंगीन रंग आकर्षक का केन्द्र बने हुए हैं तो वहीं उत्तराखण्ड की संस्कृति की छटा को भी दिवारों पर बड़ी सुंदरता से उकेरा हुआ है। अब इसी कड़ी में आने वाले श्रद्धांलुओं की सुविधा के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जी हां आने वाले श्रद्धालुओं को कुम्भ में नकदी को लेकर दिक्क़त ना हों इसके लिए मेला प्रशासन की ओर से मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था कर दी गयी है।
बता दें, की हरिद्वार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन की ओर से मोबाइल एटीएम वैन की भी व्यवस्था की गई है। सोमवार को मेला अधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन परिसर में मोबाइल एटीएम वैन का रिबन काटकर शुभारंभ किया। मेलाधिकारी ने कहा कि अगर श्रद्धालुओं को नकदी की आवश्यकता होती है तो वह मोबाइल एटीएम वैन से भी आसानी से नकदी की निकासी ऐसी जगहों से भी कर सकेंगे जहां पर बैंक या एटीएम स्थापित नहीं है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में इन्हें अच्छी लोकेशन में रखा जाएगा और रात्रि में सुरक्षा की व्यवस्था भी होगी।