उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों के साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी थमने लगे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में 2 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, 116 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 95039 हो गई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर दो हजार से नीचे आ गई है।
बता दें, मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 251 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 90133 हो गई है। वहीं, राज्य के अस्पतालों में अब महज 1992 ही सक्रिय मरीज हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है जबकि संक्रमण दर 4.74 प्रतिशत चल रही है।
कितने मामले कहाँ से :
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 10397 सैंपल निगेटिव पाए गए। देहरादून जिले में 55, नैनीताल में 28, अल्मोड़ा में 11, उत्तरकाशी में 8, हरिद्वार में 7, पिथौरागढ़ में 4, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जिले में 1-1 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।