Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ के पवनदीप ने इंडियन आइडल में दिखाया जलवा, गायकी के हुनर से जीता देश का दिल

उत्तर नारी डेस्क

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला देश का सबसे बड़ा सिंगिंग टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल एक बार फिर शुरू हो चुका है। जहां चर्चित चम्पावत निवासी गायक पवनदीप ने भी प्रतिभाग किया और शो के टॉप-14 प्रतिभागियों में शामिल हो कर अपनी जगह बनाई है। इससे पहले भी वे टीवी रियलिटी सिंगिंग शो 'द वॉयस इंडिया' के विजेता रह चुके है। 

बताते चलें की पवनदीप हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी अपनी आवाज दे चुके हैं। पवंदीप के पिता सुरेश राजन भी प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक हैं। या यूँ कह लीजिए संगीत की शिक्षा पवनदीप को विरासत में मिली है।

पवदीप राजन के टॉप 14 में अपनी जगह बनाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके शुभकामनायें दी है।सीएम ने ट्वीट कर कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के चम्पावत निवासी और वॉइस इण्डिया के विजेता पवनदीप राजन इंडियन आइडल के मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेर रहे हैं। मैं @Pawandeeprajan1 को शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वो अपने हुनर के बल पर निरंतर सफलता प्राप्त करेंगे।



Comments