Uttarnari header

uttarnari

इंडियन आइडल में अपने सुरों से धूम मचा रहे पवनदीप के मुरीद हुए इस राज्य के मुख्यमंत्री, प्रदेशवासियों से की वोट देने की अपील

 उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से एक टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में शिरकत कर रहे उत्तराखण्ड के पवनदीप राजन को जिताने के लिए उन्हें वोट व समर्थन देने की अपील की है। एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के चंपावत के पवनदीप राजन ने रियलिटी शो में अपनी गायकी से न केवल देशवासियों के दिल में जगह बनाई है, बल्कि उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार से पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पवनदीप को वोट और सपोर्ट कर उन्हें विजेता बनाएं।

इंडियन आइडल शो में उनकी गायकी धूम मची है। मखमली आवाज का जादू बिखरने के साथ ही संगीत से जुड़े हर वाद्य यंत्र को सधे कलाकार की तरह बजाने की खूबी है। उनके इस इस टैलंट को देख बप्पी दा उनके फैन हो गए और उन्हें न सिर्फ गोल्ड चेन गिफ्ट में दी बल्कि अपने साथ काम करने का ऑफर भी दिया। वहीं ऊषा उथप्पा भी उनकी फैन हो गईं थी उन्होंने पहाड़ी गाना गाने की पवनदीप से अपील की थी।

पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल शो के माध्यम से न सिर्फ उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है, बल्कि गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों के जरिये देवभूमि के प्राकृतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक सौंदर्य और आस्था को देश दुनिया के सामने सुरीले अंदाज में बयान किया है।




Comments