संवाददाता विरेन्द्र वर्मा
टिहरी : श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए भाजपा, संघ और आनुषांगिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में घर-घर जाकर लोगों को मंदिर निर्माण की महत्ता की जानकारी देकर आर्थिक सहयोग लिया। कहा कि 492 वर्षो बाद अयोध्या में राम का मंदिर बन रहा है। ऐसे में सभी मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग करना चाहिए। इसी को लेकर टिहरी जनपद में ढुंगमंधार क्षेत्र में प्रमुख परमवीर पंवार, जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, एसएसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवाण के नेतृत्व में रामभक्तों ने सुनहरीगाड़ से निधि समर्पण अभियान की शुरूआत की। रामभक्तों की टोली ने मंदार, भटवाड़ा, ढुंग, सेमंडीधार, सेमा सहित आदि गांवों में घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग जुटाया।
इस मौके पर रमेश प्रसाद भद्री, प्रभाकर भट्ट, नरेश कुमाईं, गंभीर रमोला, लक्ष्मण रावत, भगवान सिंह राणा, हरीश रावत, सतीश रावत, पीतांबर तिवारी, विनोद गुसाईं मौजूद थे। प्रतापनगर की भदूरा पट्टी के रौणियां, जेबाला, ओनालगाँव, सुजड़गाँव, क्यारी आदि गाँवों में राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुरारी रांगड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत, हर्षमणी सेमवाल, सत्य डिमरी, नत्थी रांगड, रमेश सेमवाल, उम्मेद रावत, परशुराम सेमवाल, मोहन लाल, विजयपाल, बद्री प्रसाद जोशी आदि उपस्थित थे।