उत्तर नारी डेस्क
देशभर में ना केवल बेटे बल्कि बेटियां भी देशसेवा की राह चुनकर परचम लहरा रही है और इसी कड़ी में एक और नाम भी जुड़ गया है। जी हाँ अल्मोड़ा की हिमानी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन यानि एसएससी में देश में पहला स्थान हासिल कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। उन्हें यह स्थान एनसीसी स्पेशल वुमेन कैटेगरी में मिला है।
बताते चलें की हिमानी की स्कूलिंग आर्मी स्कूल से हुई है। उसके बाद हिमानी बिष्ट ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की छात्रा रही और बीएएससी आईटी की फिर यही से उन्होंने 2018-2019 के बैच में एमसीए भी किया है जहां हिमानी के पास विश्व की दो बेहतरीन आईटी कंपनियों में जॉब का ऑफर था, लेकिन उन्होंने इन दोनों कंपनियों के ऑफर ठुकरा कर देशसेवा की राह चुनी। एनसीसी-सी सर्टिफिकेट में ए ग्रेड हासिल करने पर हिमानी को एसएसबी के लिए इलाहाबाद बुलाया गया था। जिसके बाद वो बतौर अफसर सेना में सेवाएं देंगी।