संवाददाता विरेन्द्र वर्मा
कैम्पटी : भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून की कार्यकारिणी के विस्तार में डीएवी कॉलेज देहरादून में अपना लोहा मनवाने वाले संजय तोमर को युवा मोर्चा में जिला महामंत्री का दायित्व दिया गया। जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र के साथ साथ युवाओं में ख़ुशी की लहर है। जिसको लेकर संजय तोमर के सभी प्रशंसक फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से खूब शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। युवा मोर्चा में जिला महामंत्री का दायित्व मिलने पर संजय तोमर ने शीर्ष नेतृत्व का आभार करते हुए अपने निजी वार्तालाप में कहा है कि वह संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा व ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। राज्य व केंद्र सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगो तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। साथ ही युवा मोर्चा को जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिये हमेशा तत्पर आगे खड़े रहेंगे। इसके साथ साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मजबूती से कार्य कर भाजपा सरकार को पूर्ण बहुमत में लाने की पूर्ण कोशिश करेंगे।