Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बनेगी हिमालयी क्षेत्र की अब तक की सबसे लंबी रेल सुरंग, पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़वासी सालों से उत्तराखण्ड के चार धामों के रेल सेवा से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं और ये इंतजार अगले कुछ सालों में खत्म होने वाला है। इसी कड़ी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में पहाड़ के नीचे से 20 किलोमीटर लंबी टनल बनाने की योजना है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में  20 किमी लंबी सुरंग बनने जा रही है जो की हिमालय छेत्र की अब तक की सबसे लम्बी सुरंग होंगी।

आपको बता दें की हिमालय क्षेत्र में अब तक की सबसे लंबी सुरंग के निर्माण का काम l&t कंपनी को मिला है। साथ ही रेल विकास निगम ने निर्माण के लिए कंपनी से 3338 करोड़ का अनुबंध किया है। यानी जब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर जब भी कोई यात्री 105 किलोमीटर का सफर 18 सुरंगों से तय करेंगे तो यात्रियों को किसी भी तरह की घुटन महसूस नहीं होगी। 

रेल विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुड़ी ने बताया कि इन सुरंगों में वेंटीलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होगी। वेंटीलेशन सिस्टम पूरी तरह से आधुनिक व तकनीकी से लैस होगा। प्रत्येक सुरंग का डायमीटर आठ से दस फीट का होगा। इसका निर्माण टनल बोरिंग मैथड (टीबीएम) और न्यू ऑस्ट्रियन टनल मैथड से किया जाएगा। यह हिमालयी भूभाग में तैनात होने वाली सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन होगी। यह टनल बनने से देश की सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजना चारधाम रेल प्रोजेक्ट न केवल उत्तराखंड के पर्यटन को नए आयाम देगा, बल्कि चीन सीमा से सटे राज्य में यह परियोजना सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।

Comments