उत्तर नारी डेस्क
घटना हरिद्वार वन प्रभाग श्यामपुर रेंज के पीली क्षेत्र की है जहां एक मादा बाघिन की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बघिन की मौत के कारणों की जाँच की जा रही है जिसके लिए तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा बाघिन का परीक्षण किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार बाघिन की उम्र लगभग 7 से आठ वर्ष के बीच की है। मौत के कारणों को जान ने के लिए डॉक्टरों द्वारा बाघिन का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया है।