उत्तर नारी डेस्क
आपको बताते चलें की मृतक किसान यूपी और उत्तराखण्ड से सटे डिबडिबा निवासी नवनीत कौर है और 25 वर्षीय है जो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करते थे और इस दौरान उसने वहीं पर दो साल पहले शादी की थी। दिल्ली में हुई इस हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज की हैं और इनमें से ईस्टर्न रेंज में 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
आपको बता दें की आज भी दिल्ली में कई रास्ते बंद हैं। दिल्ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के अराजक हो जाने के बाद हुई हिंसा में कम से कम 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तो वहीं उत्तराखण्ड में भी गणतंत्र दिवस के दौरान हुए शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के बाद किसान की मौत पर उत्तराखण्ड में भी सियासत गरमा गयी है किसानों ने देहरादून आने की भी योजना बनाई थी। हालंकि अभी ऐसी कोई बात नहीं हुई परन्तु सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में और अपने बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी करने का अलर्ट जारी कर दिया है ऒर सभी एजेंसियों को भी अलर्ट रहने को कहा है।
उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 26 जनवरी को दिल्ली में किसान रैली के दौरान हुए उपद्रव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। तो वहीं किसानों के नाम पर ऐसा कृत्य करने वालों की निंदा करी है और कहा की इस प्रकार की घटना हम सबके लिये चिन्ता का विषय है।