Uttarnari header

uttarnari

बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरकर गंगा नदी में समाई कार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां देवप्रयाग के पास एक कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी गंगा नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है की दोनों मृतक सहारनपुर के निवासी थे और दोनों मृतक पुराना इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का काम करते थे। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक श्रीनगर से सामान खरीद कर सहारनपुर के लिए निकले थे तभी उनकी कार चिलांग डांग मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। नीचे नदी होने के कारण उनकी कार खाई से होते हुए नदी में समा गई, लेकिन वे दोनों छिटककर खाई की तरफ जा गिरे। परन्तु जब तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया है।

Comments