उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले की इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है। बच्चों के साथ खेलने कूदने की उम्र में एक 12 साल की बच्ची ने बच्ची को जन्म दिया है। बता दें, यह मामला रुद्रपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 12 साल की बच्ची ने नवजात बच्ची को घर पर ही जन्म दिया और जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पीड़ित बच्ची के परिजनों ने इस बारे में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी नाबालिग के घर पहुंच गई। नाबालिग और शिशु की जान को खतरा था। ऐसे में पुलिस ने जच्चा और बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां नवजात बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीड़ित नाबालिग की हालत सामान्य है। जल्द ही उससे भी पूछताछ की जाएगी।
सवाल यह है कि 12 साल की मासूम बच्ची के साथ इस तरह की हैवानियत किसने की। जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने छोटे भाई और मां के साथ रहती है। बच्ची के पिता यूपी की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। ट्रांजिट कैम्प एसओ केजी मठपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 12 साल की नाबालिग बच्ची ने शिशु को जन्म दिया है। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस ने कहा कि फिलहाल इस बारे में बच्ची के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पीड़ित से पूछताछ करने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।