Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 24 घंटे में 254 नए संक्रमित मिले, 9 ने तोड़ा दम

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में मंगलवार को 254 नए संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 1544 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद दम तोड़ चुके है। 

बता दें, प्रदेश में कुल संक्रमितों का संख्या 92366 हो गई है। वहीं, 3717 सक्रिय मरीजों का  अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि मंगलवार को 483 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 85883 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 12356 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, प्रदेश की रिकवरी दर 93.98% प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में सबसे अधिक 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल में 76, हरिद्वार में 17, ऊधमसिंह नगर में 12, चंपावत में 7, उत्तरकाशी में 10, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 10, रुद्रप्रयाग में 2, चमोली में 4, टिहरी जिले में 13, बागेश्वर में 1 संक्रमित मिला है। 

Comments