उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में रविवार को 5 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया और 267 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 91811 हो गई है। इनमें 84705 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
बता दें, रविवार को 11788 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। प्रदेश में अब तक 1527 मरीज दम तोड़ चुके है। वहीं, वर्तमान में 4376 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 123 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। नैनीताल में 54, हरिद्वार में 22, उत्तरकाशी में 18, पौड़ी में 13, ऊधमसिंह नगर में 11, टिहरी में 11, चंपावत में 7, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 2, अल्मोड़ा, बागेश्वर व चमोली जिले में 1-1 संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं।
वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय भी कोरोना पॉजिटिव
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय भी कोरोना संक्रमण कि चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो लोग भी पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वह एहतियात बरतें और खुद को आइसोलेट कर लें।