Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर 7 साल के बच्चे की मौके पर ही हुई मौत, मचा बवाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी जिलें में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार हल्द्वानी-टनकपुर रोड पर श्मशान घाट के पास गौला गेट के अंदर नदी में डंपर से कुचलकर 7 साल के बच्चे की मौत हो गई।

बताया जा रहा है की गोला नदी में राजपुरा किनारे रहने वाले बच्चे अक्सर वहां खेला करते है और उस वक़्त भी बच्चा वहां खेल रहा था। बच्चे की मौत की ख़बर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं बच्चे की माँ का शव को देखकर रों-रों कर बुरा हाल है। बच्चे की मौत होने पर गुस्साई भीड़ ने डंपर छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को पकड़ कर जमकर पिटाई की। तो वहीं डंपर को भी पथराव से छतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

बताते चलें की लोगों का आरोप है कि डंपर चालक ने शराब पी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Comments