उत्तर नारी डेस्क
जी हां आपको बता दें कि शहीद हुए दीपक नैनवाल की मौत ने जहां पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। वहीं उनकी पत्नी ज्योति ने हार नहीं मानी और उन्होंने पति की राह में चल कर देश सेवा करने का फैसला लिया है। जिसके चलते वह अब सेना में अफसर बनने जा रही हैं। बता दें कि हर्रावाला निवासी दीपक नैनवाल की पत्नी का चयन सेना में हो गया है। जल्द ही वह भी पति की तरह वर्दी पहनेंगी और देश की रक्षा करेंगी।
आपको बताते चलें कि देहरादून जिले के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे। दीपक को तीन गोलियां लगीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वो एक महीने तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते रहे। वो हमेशा परिवार वालों से यही कहते रहे कि चिंता मत करो, मामूली जख्म है, ठीक हो जाऊंगा लेकिन 20 मई को वह जिंदगी की जंग हार गए। इससे परिवार समेत पूरे उत्तराखण्ड में शोक की लहर दौड़ गई। पति को खोने पर ज्योति ने हार नहीं मानी बल्कि शहीद की पत्नी को मालूम था कि इसके आगे भी जिंदगी है और अब उसे ही परिवार को देखना है और ख्याल रखना है। वहीं ज्योति ने फैसला लिया की वह भी पति की तरह सेना में जायँगी ऒर पति की तरह देश सेवा का संकल्प लेंगी। ज्योति की कड़ी मेहनत और लगन के बाद उनका चयन भारतीय सेना के लिए हो गया है। अब वह प्रशिक्षण के लिए चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी जा रही हैं।