उत्तर नारी डेस्क
आर्मी की भर्ती में चाह रखने वाले उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका आया है। जी हाँ रानीखेत राज्य के दो जिलों यानी पिथौरागढ़ और चंपावत के युवाओं के लिए जल्द ही भर्ती रैली आयोजित होने वाली है। जो की 15 फरवरी से रानीखेत में आयोजित होगी। वहीं भर्ती में 18 और 23 फरवरी को पिथौरागढ़ के तथा 15 और 17 फरवरी को चम्पावत के युवाओं को दमखम दिखाने का मौका मिलेगा। सेना भर्ती निदेशक पिथौरागढ़ से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भर्ती चार श्रेणियों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें सोल्जर जीडी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क, एसकेटी व सोल्जर ट्रेडमैन के लिए भर्ती कराई जा रही है।चलिए आपको बताते है की सभी पदों के लिए एलिजिबलिटी क्राइटेरिया क्या रहेगा। पहला पद सोल्जर जीडी है जिसमें अभ्यर्थी को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं पास होना चाहिए। जबकि दूसरे पद सोल्जर तकनीकी के लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा में पीसीएम ग्रुप से प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत व औसत 50 प्रतिशत होना आवश्यक है। वहीं तीसरे पद सोल्जर क्लर्क व एसकेटी के लिए 12वीं कक्षा में अभ्यर्थी को गणित और अंग्रेजी के साथ प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत व औसत 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। चौथा पद सोल्जर जीडी के लिए है जिसमें अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष 6 माह व अधिकतम 21 वर्ष होगी। सोल्जर तकनीकी, क्लर्क एसकेटी व ट्रेडमैन के लिए न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष व अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है।
बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2021 तय की गई है और भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।