उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में इस बार का विधानसभा चुनाव दिलचस्प ही नहीं रोमांचक होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर अलग अलग पार्टियां पूरी तैयारी में जुट गई हैं। आपको बता दें, बीजेपी, कांग्रेस, यूकेडी, आम आदमी पार्टी के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) भी उत्तराखण्ड में अपने पैर पसर रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल ने भी उत्तराखण्ड में कई सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब आगामी उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में लड़ाई अब रोचक होगी।
बता दें, AIMIM द्वारा इसके लिए बकायदा डोईवाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काजमी ने कहा की भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जहां पर भी पार्टी मजबूत होगी वहां से अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद मॉडल को दिखाएगी। उन्होंने कहा कि AIMIM जनता के बीच में जाकर उनके ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी और वोट मांगने का काम करेगी।
पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हाजी सय्यद मोहम्मद अफजल ने कहा कि सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी जनता के बीच में रहेगी और क्षेत्र की समस्याओं को उठा कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी।