Uttarnari header

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : चुनाव से पहले कांग्रेस का नया दांव, मनीष खंडूरी को सौंपी अहम जिम्मेदारी

उत्तर नारी डेस्क 

कांग्रेस ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2022 के चुनाव में जीत हासिल करने का दावा करने वाली कांग्रेस ने कमर कस ली है। चुनाव से पहले प्रोग्राम को कैसे सफल बनाया जाए, इसके लिए कमेटी बनाई गई है। कब, कहां क्या करना है और कौन से कार्यक्रम, मीटिंग करनी है इसकी कमान मनीष खंडूरी के हाथों में सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के लिए भाजपा को भी घेरना शुरु कर दिया है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है।

बता दें कि चुनाव से पहले होने वाला हर प्रोग्राम जनता को अपने साथ जोड़े, इसके लिए मनीष खंडूरी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है। प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन कमेटी में गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त जोशी, प्रदीप तिवारी, सुमित ह्रदयेश समेत कुल 9 नेताओं को जगह मिली है. 2019 में गढ़वाल सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके मनीष खंडूरी को ये अहम ज़िमेदारी दी गई है, ताकि खंडूरी नाम कांग्रेस के भी काम आ सके।

Comments