उत्तर नारी डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना हरिद्वार दौरा रद्द कर दिया है। जी हां उन्होंने आज 20 जनवरी 2021 को हर की पौड़ी हरिद्वार में माँ गंगा के जल में स्नान व माँ गंगा जी की आराधना और उसके बाद विभिन्न अखाड़ों में जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार किया था जिसे उन्हें किसी अपरिहार्य कारणों से स्थगित करना पड़ा है, उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा की दोस्तो 2-4 दिन बाद जब भी मैं हरिद्वार जाऊंगा आप सबको सूचित करुंगा।
बताते चलें की कल हरीश रावत ने आज हरिद्वार जाने के लिए ऒर माँ गंगा के जल में स्नान कर माँ गंगा की आराधना करने के बाद अखाड़ों के संतो से मुलाकात की बात कही थी। हरीश रावत ने कहा था की हरिद्वार_कुंभ की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा से मैं बहुत आहत हूं और माँ गंगा मुझे शक्ति दें कि मैं इस उपेक्षा के खिलाफ एक सशक्त आवाज बन सकूं। हालंकि निजी कारणों की वजह से उनहें यह दौरा रद्द करना पड़ा।