उत्तर नारी डेस्क
जी हां, हल्द्वानी में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 लड़कियों और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है, यही नहीं पुलिस ने एक इनोवा कार को भी सीज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार देह व्यापार में लिप्त सभी लड़कियां पश्चिमी बंगाल की बताई जा रही हैं। जबकि पकड़े गए दो युवक एक पीलीभीत और रुद्रपुर के रहने वाले है।
जानकारी के मुताबिक, आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट द्वारा मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें पश्चिमी बंगाल से आई 4 लड़कियां और 2 लड़कों को गिरफ्तार कर एक इनोवा कार भी सीज की गई फिलहाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सघन पूछताछ कर रही है।