उत्तर नारी डेस्क
18 दिसंबर को पाए गए थे पॉजिटिव
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर को सपरिवार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 27 दिसंबर को बुखार आने पर मुख्यमंत्री को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीटी स्कैन में उन के फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर 28 दिसंबर को उन्हें दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया।
28 दिसंबर को एम्स में भर्ती हुए थे रावत
28 दिसंबर को विशेष हेलिकॉप्टर के जरिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून से दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान रावत के निजी चिकित्सक एनएस बिष्ट भी उनके साथ दिल्ली आए थे। यहां उन्हें एम्स के चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। एम्स में हुई कोरोना की जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद रावत को शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत अब भी अपने दिल्ली स्थित आवास पर आइसोलेशन में रहेंगे।