Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रावत ने चीनी मिल पर अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क     

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में सितारगंज चीनी मिल के संबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी पेराई सत्र तक सितारगंज चीनी मिल दुबारा शुरू की जाए। इसके लिए पूरी योजना जल्द बनाई जाए।

साथ ही कहा की सितारंगज में निर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर का सही उपयोग होना जरूरी है। इसके लिए टेक्नीकल टीम एवं विशेषज्ञों की राय ली जाए। उन्होंने कहा कि इससे गन्ना उत्पादकों को गन्ने की बिक्री में परेशानी नहीं होगी व अन्य लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों का हित उत्तराखण्ड सरकार का पहला लक्ष्य होना चाहिए।

बैठक में विधायक सौरभ बहुगुणा, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एसएस नेगी, मुख्यमंत्री के तकनीकि सलाहकार डॉ. नरेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, राधिका झा, निदेशक शुगर फेडरेशन चंद्रेश यादव, अपर सचिव डा. वी. षणमुगम आदि मौजूद रहे।

Comments