Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री रावत ने न्याय के देवता "गोल्ज्यू महाराज" के किये दर्शन, राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपने अल्मोड़ा जिला प्रवास के दूसरे दिन न्याय के देवता "गोल्ज्यू महाराज" के दर्शन किए। आज सुबह चितई गोल्ज्यू महाराज के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 व 29 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी जनपद पहुंचेंगे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 28 जनवरी गुरुवार दोपहर 1 बजे चैखुटिया हवाई पट्टी से एनआईटी हेलीपैड श्रीनगर पहुंचेंगे। यहां वह 52 बेड के नवनिर्मित संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण करने के साथ ही प्रसिद्ध चित्रकार मौलाराम की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एनआईटी हैलीपैड से पौड़ी रवाना हो जाएंगे।

Comments