Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोरोना से स्वस्थ होकर मुख्यमंत्री ने संभाला कार्यभार, बेरोज़गार युवाओं को दी बड़ी राहत

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना से अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है। मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन पूरा करने के बाद आज से अपना कार्यभर संभाला है। मुख्यमंत्री रावत ने दिल्ली स्थित आवास में आज कई अहम फाइलों को निपटाया। जहां मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को मानकों में संशोधन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य के सरकारी विभागों में कार्यरत दिव्यांग कार्मिकों को तोहफा देते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने सरकारी आवासों के आवंटन में दिव्यांग कार्मिकों को मिलने वाला आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से जाहिर तौर पर दिव्यांग कार्मिकों को अब पहले से ज्यादा संख्या में सरकारी आवास मिल सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों की मांग को प्रमुखता देते हुए स्वास्थ्य सचिव को मानकों में आवश्यक संशोधन का तैयार कर शीघ्र आगामी कैबिनेट में लाये जाने निर्देश दिए है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को निर्देश दिए कि 30 बेड के अस्पताल में एक साल के अनुभव की शर्त को हटा दिया जाए। इस निर्णय के बाद नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोज़गार नर्सिंग भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगे।

बता दें, सीएम रावत के निर्देश के बाद राज्य में 1200 से ज्यादा पदों पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती होने जा रही है। लेकिन भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल से एक साल के अनुभव और फार्म 16 की अनिवार्यता के कारण कई नर्सिंग प्रशिक्षित युवा इसमें भाग लेने से वंचित हो रहे थे। इस पर नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोज़गार युवाओं ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देकर मानकों में ढील देने की मांग की थी। इस निर्णय के बाद नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोज़गार नर्सिंग भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगे।

Comments