Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 70 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज रविवार को लालतप्पड़, डोईवाला में लगभग 70 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है। जिसमें 35 करोड़ रुपये के लोकार्पण और 35 करोड़ रुपये के शिलान्यास शामिल हैं। इस मौके पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य हो। समाज और प्रदेश के हित में कड़े निर्णय भी लिये गये हैं।

राज्य बनने के बाद सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए कभी 200 करोड़ से अधिक धनराशि नहीं दी गई, पिछले पौने चार साल में 630 करोड़ की धनराशि दी गई। 125 पुलों के निर्माण के लिए 350 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। सड़के एवं पुल विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। अच्छी सड़कें आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि डोईवाला से बुल्लावाला, आशारोड़ी होते हुए सुद्धोवाला तक डबल लेन सडक बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही कहा की कोरोनाकाल के बाद भी राज्य सरकार ने शत प्रतिशत बजट विभागों को रिलीज किया है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस दौरान उन्‍होंने माजरीग्रान्ट के शेरगढ़  स्थित भगत रविदास गुरूद्वारा में माथा भी टेका।

Comments