उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नए डीजीपी अशोक कुमार ने कुर्सी संभालते ही कई नए बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए थे। आज उन्ही में से एक बड़ा फैसला डीजीपी ने लिया है। जी हाँ, अब आरक्षी स्तर तक के सभी पुलिसकर्मी मौनोग्राम लगा सकेंगे जोकि उत्तराखण्ड की पुलिस का (प्रतीक चिन्ह) है।
आपको बताते चलें की इससे पूर्व केवल निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी ही मोनोग्राम लगा सकते थे। परन्तु अब उत्तराखण्ड पुलिस के निरीक्षक से आरक्षी तक सभी पुलिसकर्मी कमीज के बायें बाजू पर उत्तराखण्ड पुलिस का मोनोग्राम अब धारण कर सकेंग जिसके सम्बन्ध में डीजीपी ने आदेश भी जारी किये हैं। डीजीपी ने कहा कि यह उत्तराखण्ड पुलिस का प्रतीक चिन्ह है, इसलिए इसे प्रत्येक पुलिसकर्मी लगा सकता है। इससे पुलिस बल में एकरूपता भी आएगी।
बता दें, वहीं पुलिस महानिदेशक अब एक एक करके सभी जिलों के हाल भी जान रहे है जिसके लिए वें 11 जनवरी से 13 जनवरी 2021 तक गढ़वाल परिक्षेत्र पर भ्रमण पर रहेंगे। जिसके अन्तर्गत दिनांक 11 जनवरी को जनपद टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी तथा 12 जनवरी को जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग एवं दिनांक 13 जनवरी को श्रीनगर में पुलिस कर्मियों एवं आम जन के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही वह इन तीन दिनों के गढ़वाल दौरे में जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।