Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : साइबर क्राइम की चपेट में आये गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, मिली धमकी

उत्तर नारी डेस्क

इंटरनेट के युग में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल में उत्तराखण्ड के गढ़रत्न लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गए। एक युवक ने लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी से 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी। उनके कई बार समझाने पर भी जब युवक नहीं माना तो उनको पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की और युवक को पकड़कर थाने लेकर आई, तब पता चला कि ब्लैकमेलिंग करने वाला युवक सिर्फ 17 साल का और अभी इण्टर में पढ़ रहा है। ऐसे में नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी उदारता दिखाते हुए और युवक के भविष्य को देखते हुए उसे माफ़ किया और पुलिस को पत्र लिखकर युवक को छोड़ने की भी गुजारिश की। 

बताते चलें कि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने लेटर में लिखा कि साथियों मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ कि पहाड़ के कुछ असंस्कारी बच्चे साइबर क्राइम से हम कलाकारों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पौड़ी जिले के 17 साल के इंटर में पढ़ने वाले छात्र ने मेरे नए गीत ‘कुछ त बात होली’ को कॉपी कर के अपने चैनल में पोस्ट कर दिया। यही नहीं युवक ने धमकी भी दी कि मेरे बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपये जमा कराओ, वरना मैं इस गीत को कॉपी कर के 25-30 फर्जी अकाउंट में अपलोड कर दूंगा। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हम युवक का नाम और गाँव नहीं बता रहें हैं, लेकिन उसे समझाने की बहुत कोशिश की गई। जब युवक नहीं माना तो साइबर क्राइम के तहत पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। युवक की उम्र और उसके भविष्य को देखते हुए मैंने उसे माफ कर दिया है। युवक ने माफीनामा लिखकर दिया है कि वो आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करेगा। 

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक गीत को स्टूडियों में रिकॉर्ड करने से लेकर आउटडोर शूटिंग और एडिटिंग में हम कलाकारों को काफी रुपये खर्च करने पड़ते हैं। तब जाकर कोई गीत आप लोगों तक पहुंचता है। उन्होंने दूसरे के गीतों को चोरी कर के अपने सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट करने वालों से ऐसा ना करने की अपील की।

Comments