उत्तर नारी डेस्क
आपको बताते चलें की मगरमच्छों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड में पहली बार यूपी सीमा से सटे खटीमा में पहली मगरमच्छ सफारी बनाई जाएगी। जोकि कुमाऊं में तराई का खटीमा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से लगा है। वन विभाग की ककराह नाले के सुरई रेंज में मगरमछो की गणना में खुलासा हुआ था कि नाले में करीब सौ से अधिक मगरमच्छ हैं। विभाग के मुताबिक अगर यहाँ मगरमच्छ सफारी बनती है तो इस के बाद यहाँ सैलानियों के आने से पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा और विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
विभाग की मानें तो मगरमच्छों के संरक्षण के लिए ककराह नाला मुफीद है। क्यूंकि यह ऐसे स्थल हैं जहां स्वाभाविक रूप से बड़ी संख्या में मगर बाहर आकर धूप सेंकते हैं। जहां से पर्यटक आसानी से मगर का दीदार कर सकेंगे। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कार्य योजना बनाई जा रही है। पर्यावरण को नुकसान न हो उसके लिए पर्यटकों के लिए इलेक्ट्रिक कार दौड़ेंगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा