उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में नए साल से ही ठण्ड पड़नी शुरू हों गयी थी, परन्तु अब बढ़ते दिनों के साथ सर्द हवाएं और कोहरे ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा किया है। बताते चलें की मंगलवार सुबह एस ही दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में कोहरा छाया है। तो वहीं दिन चढ़ने के साथ ही हल्की धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दो जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है और यह जिलें हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर है जहां घना कोहरा छा सकता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में शीत दिवस के आसार बन सकते हैं।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 23.8 08.4
उत्तरकाशी 20.1 05.3
मसूरी 17.3 06.5
टिहरी 19.0 07.0
हरिद्वार 19.3 11.1
जोशीमठ 13.5 03.8
पिथौरागढ़ 21.0 03.0
अल्मोड़ा 20.2 01.7
मुक्तेश्वर 17.1 06.5
नैनीताल 16.8 06.0
यूएसनगर 18.6 10.0
चम्पावत 19.4 02.5