उत्तर नारी डेस्क
14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही प्रशासन द्वारा नया ट्रैफिक प्लान भी तैयार हों चुका है। शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में रूट डायर्वजन भी लागू किया जा रहा है। ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा मकर संक्रांति स्नान पर्व हेतु हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों से अनुरोध किया गया है हरिद्वार आगमन के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करें, साथ ही यातायात अव्यवस्था से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान का पालन करें।
बता दें की रोडवेज की बसें हरिद्वार-रुड़की हाईवे से आकर ऋषिकुल पुल पार कर उत्तराखण्ड राज्य परिवहन बस अड्डे पर जाएंगी, तो वहीं इनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव होने पर बसों को मंगलौर बस अड्डे से डाइवर्ट कर लंढौरा-लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी पार्किंग पर खड़ा करवाया जाएगा। इस पार्किंग स्थल में खड़े होने वाले वाहन श्रीयंत्र टापू पुल, बूढ़ी माता तिराहा, सिंहद्वार चौक और रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए वापस जाएंगे।
वाहन यातायात व्यवस्था
आगामी 14 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के अवसर पर भारी संख्या में वाहनों के आने की सम्भावना हैं वाहन यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के सम्बन्ध में पार्किंग की व्यवस्था निम्न प्रकार की गयी है:
1. दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रूड़की की ओर से आने वाले वाहन
क- रोडवेज की गाड़ियाँ
विभिन्न राज्य परिवहन निगमों की बसें हाइवे से आकर ऋषिकुल पुल पार कर उत्तराखण्ड राज्य परिवहन बस अडडे पर जायेंगी व इनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी। यदि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का अधिक दबाव रहता है तो इन बसों को को मंगलौर बस अड्डे डाइवर्ट कर लण्ढौरा लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा इस पार्किंग स्थल में पार्क किये गये वाहन श्री यंत्र टापू पुल से बूढी माता तिराहे से सिंहद्वार चौक से रूडकी राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जायेंगे।
ख- कान्ट्रैक्ट कैरिज / छोटे वाहन
:-कान्ट्रैक्ट कैरिज बसों को को मंगलौर बस अड्डे डाइवर्ट कर लण्टौरा लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से लक्षद्वीप होते हुए बैरागी पाकिंग पर पार्क कराया जायेगा। इस पार्किंग स्थल में पार्क किये गये ये वाहन श्री यंत्र टापू पुल से बूढी माता तिराहे से सिंहदार चौक से रूडकी राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जायेंगे।
हल्के वाहनों को मंगलौर बस अड्डे डाइवर्ट कर लण्ढौरा, लक्सर से जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षद्वीप होते हुए बैरागी होते हुए चण्डी चौक होते हुए चमगादड टापू मैदान पर पार्क कराया जायेगा। इस पार्किंग स्थल के भर जाने पर इस मार्ग से आने वाले वाहन धोबी घाट में बने बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। यहां पार्क किये गये वाहन रूडकी राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जायेंगे।
ग- व्यवसायिक वाहन :-
इस मार्ग से आने वाले समस्त व्यवसायिक वाहन जिनको हरिद्वार से आगे ऋषिकेश, देहरादून अथवा नजीबाबाद की ओर जाना है तह निर्धारित समय पर ही गन्तव्य को जा पायेगे। आवश्यक सेवायें जैसे- दूध, तेल गैस आदि के ट्रक/टैंकर पर यह प्रतिबन्ध नहीं होगा शहर क्षेत्र में यह प्रतिबन्ध 13 जनवरी 1200 बजे से से 15 जनवरी रात्रि 2000 तक रहेगा।
2. सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहन
क-बड़े वाहन :-
सहारनपुर मार्ग से आने वाले समस्त बड़े वाहन भगवानपुर झबरेडा,पुहाना मंगलौर से डाइवर्ट कर लण्ढौरा लक्सर से जगतीतपुर तिरछी पुलिया से मात्रसदन पुल से दक्षदीप से बैरागी पर पार्क की जायेगी व इनकी वापसी बूढीमाता तिराहा से सिंहद्वार से होगी।
ख-छोटे वाहन :-
हल्के वाहनों भगवानपुर झबरेडा,पुहाना मंगलौर से डाइवर्ट कर लण्टौरा लक्सर से जगतीतपुर तिरछी पुलिया से माव्रसदन पुल से दक्षद्रीप से बैरागी होते हुय चण्डी चौक होते हुए चमगादड टापू मैदान पर पार्क कराया जायेगा । इस पार्किंग स्थल के भर जाने पर इस मार्ग से आने वाले वाहन धोबी घाट में बने बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे। यहां पार्क किये गये वाहन रूड़की राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जायेंगे ।
ग-व्यवसायिक वाहन :
इस मार्ग से आने वाले व्यवसायिक वाहन (ईट, बजरी, रेत) भी निर्धारित समय पर ही हरिद्वार अथवा ऋषिकेश, देहरादून के लिए जा सकेंगे आवश्यक सेवायें जैसे- दूध, तेल, गैस आदि के ट्रक / टैंकर पर यह प्रतिबन्ध नही होगा। शहर क्षेत्र में यह प्रतिबन्ध भीड़ के अनुसार 13 जनवरी 1200 बजे से से 15 जनवरी रात्रि 2000 तक रहेगा।
3. नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहन
क-बड़े वाहन :-
इस मार्ग से आने वाले समस्त बड़े वाहन (विभिन्न राज्यों की परिवहन बरों छोड़कर) जिन्हें हरिद्वार रूकना है. वे नीलधारा में बने पार्किंग स्थल पर पार्क की जायेगी। इस पार्किंग के भर जाने पर इन वाहनों को गौरी शंकर पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जायेगा। जी0एम0ओ0यू0 एवं टी0जी0एम0ओ0यू0 की बसे नीलधारा में इनके लिए बने बस अडडे से ही संचालित होगी। विभिन्न राज्य परिवहन की बसें चण्डीघाट पुल पार कर दिल्ली बाई पास होते हुये ऋषिकुल नया पुल पार कर रोडवेज व अतराजीय बस अडडे पर पार्क होगी। इन वाहनों की वापसी ऋषिकुल नया पुल से बायें मुड़कर इसी मार्ग से होगी।
ख-छोटे वाहन :-
इस मार्ग से आने वाले समस्त छोटे वाहन चमगादड टापू पाकिंग पर पार्क कराया जायेगा इस पार्किंग के भर जाने पर इन वाहनों को धोबी घाट एवं नीलधारा में बने पार्किंग स्थल पर पार्क किया जा सकता है।
ग-व्यवसायिक वाहन :
इस मार्ग से आने वाले व्यवसायिक वाहन (ईट, बजरी, रेत) भी निर्धारित समय पर ही हरिद्वार अथवा ऋषिकेश, देहरादून के लिए जा सकेंगे आवश्यक सेवायें जैसे- दूध, तेल, गैस आदि के ट्रक /टैंकर पर यह प्रतिबन्ध नही होगा। शहर क्षेत्र में यह प्रतिबन्ध 13 जनवरी 1200 बजे से से 15 जनवरी रात्रि 2000 तक रहेगा।
4. लक्सर की ओर से आने वाले वाहन
क-बड़े वाहन :-
इन वाहनों को जगजीतपुर तिरछी पुलिया डाइवर्जन से दक्षदीप होते हुए बैरागी पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा इस पार्किंग स्थल में पार्क किये गये वाहन श्री यंत्र टापू पुल से बूढी माता तिराहे से सिंहद्वार चौक से रूडकी राष्ट्रीय राजमार्ग से वापस जायेंगे।
ख-छोटे वाहन :-
इस मार्ग से आने वाले समस्त छोटे वाहन चमगादड टापू पाकिंग पर पार्क कराया जायेगा इस पार्किंग के भर जाने पर इन वाहनों को धोबी घाट पार्क होंगीं। इन वाहनों की वापसी इसी मार्ग से होगी।
ग-व्यवसायिक वाहन :-
इस मार्ग से आने वाले समस्त व्यावसायिक वाहन (ईट, बजरी, रेत) निर्धारित समय पर ही हरिद्वार शहर में प्रवेश करेगें। आवश्यक सेवायें जैसे- दूध, तेल गैस आदि के ट्रक/टैंकर पर यह प्रतिबन्ध नहीं होगा शहर क्षेत्र में यह प्रतिबन्ध 13 जनवरी दोपहरं 1200 बजे 15 जनवरी के 2000 बजे तक रहेगा।
5. देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन
बड़े वाहन :-
विभिन्न राज्य परिवहन की बसों को रोडवेज बस अड्डे में पार्क करायी जायेंगी। समस्त कॉन्ट्रैक्ट / अन्य बसें मोतीचूर एवं ऋषिकुल में पार्क होंगी।
छोटे वाहन :-
इस मार्ग से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन पावन धाम स्थित पार्किंग एवं चमगादड टापू में पार्क होंगे। उपरोक्त पार्किंग स्थलों के भर जाने की स्थिति में देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों को नेपाली तिराहे से डायवर्ट कर चीला मार्ग से गौरीशंकर पार्किंग में लाया जायेगा।
6. बी0एच0ई0एल0, रोशनाबाद की ओर से आने वाले वाहन
हरिद्वार में यातायात सामान्य है तो इस दिशा से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को हरिद्वार क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग स्थलों तक लाया जा सकता है। इस मार्ग से आने वाले वाहनों को हरिद्वार नगर के पार्किंग स्थलों के भर जाने पर धीरवाली में बनाये गये पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जायेगा।
यातायात डायवर्जन
स्नान पर्व के अवसर पर यह भी सम्भावना है कि पार्किंग स्थलों की क्षमता से अधिक संख्या में वाहनों के हरिद्वार आगमन पर यातायात को विभिन्न पार्किंग स्थलों के लिए यातयात को डायवर्ट किये जाने की आवश्यकता पडे अथवा हरिद्वार शहर में भीड़ की दवाब बढ़ जाने पर बाहर से से आने वाले यातायात को अन्य सम्पर्क मार्गों से निकाले जाने की आवश्यकता हो। इसके लिए निम्न प्रकार यातायात डायवर्जन योजना क्रियान्वित की जायेगी:
1. सहारनपुर से आने वाले वाहनो को रुडकी, धनौरी, पथरी रोह पुल से सलेमपुर (पथरी पावर हाउस) होते हुए सिडकुल चौराहे से होते हुए हिन्दुस्तान लीवर लि0 के पास बने चौराहे से चिन्मय डिग्री कालेज, षिवालिक नगर चौक होते हुए मध्य मार्ग से धीरवाली पार्किंग स्थल पर पार्क किया जायेगा ।
2. हरिद्वार में वाहनों का दबाव अधिक होने की स्थिति में दिल्ली की तरफ से देहरादून जाने वाले वाहनों को रूड़की से ही भगवानपुर छुटमलपुर से देहरादून की तरफ भेजा जायेगा।
3. ऋषिकेश की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से वीरभद्र बैराज, चीला मार्ग से नजीबाबाद रोड से मंडावली, मंडावर, मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा।
4. इसी प्रकार देहरादून से मुरादाबाद की दिषा में जाने वाले वाहनों को नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर श्यामपुर बीरभद्र बैराज चीला मार्ग से होकर नजीबाबाद भेजा जायेगा।
5. मुरादाबाद से देहरादून आने वाले वाहनों को चण्डीघाट पुल से डायवर्ट करके चीला मार्ग से होकर बीरभद्र से श्यामपुर, नेपाली तिराहा से भेजा जायेगा।