उत्तर नारी डेस्क
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में स्व. जीना का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी ऒर राजकीय महाविद्यालय मनीला को स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर करने की घोषणा की।
इसके अलावा क्षेत्र में स्व. जीना का स्मारक बनाने की घोषणा भी की। साथ ही मुख्यमंत्री ने मार्चुला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एडवेंचर मीट का आयोजन, हरडा में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना, रामगंगा के तट को एंगलिंग हब के रूप में विकसित करने, हरडा में जिला सहकारी बैंक की स्थापना के साथ ही स्कूलों में रूपांतरण कार्यक्रम के तहत बेहतर करने की भी घोषणा की है।
आपको बताते चलें की कल यानी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री अल्मोड़ा के विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री पौड़ी जिले के संयुक्त चिकित्सालय के नवनिॢमत भवन व कंडोलिया पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही पौड़ी में माल रोड, शहर के अपर बाजार को हैरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किए जाने की योजना का शिलान्यास करेंगे।