Uttarnari header

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा व पौड़ी के तीन दिवसीय भ्रमण पर, विकास योजनाओं का होगा शिल्यान्यास और लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क  

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज यानि 27 जनवरी से अल्मोड़ा व पौड़ी जिलों के तीन दिवसीय भ्रमण पर है। इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों में चल रही विकास योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे है ऒर आज इसी कड़ी में उन्होंने  विधानसभा सल्ट के पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करी जहां उन्होंने स्व. जीना दंपति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में स्व. जीना का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी ऒर राजकीय महाविद्यालय मनीला को स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर करने की घोषणा की।

इसके अलावा क्षेत्र में स्व. जीना का स्मारक बनाने की घोषणा भी की। साथ ही मुख्यमंत्री ने मार्चुला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए एडवेंचर मीट का आयोजन, हरडा में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना, रामगंगा के तट को एंगलिंग हब के रूप में विकसित करने, हरडा में जिला सहकारी बैंक की स्थापना के साथ ही स्कूलों में रूपांतरण कार्यक्रम के तहत बेहतर करने की भी घोषणा की है।

आपको बताते चलें की कल यानी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री अल्मोड़ा के विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री पौड़ी जिले के संयुक्त चिकित्सालय के नवनिॢमत भवन व कंडोलिया पार्क का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही पौड़ी में माल रोड, शहर के अपर बाजार को हैरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किए जाने की योजना का शिलान्यास करेंगे।

Comments