Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मलबे में दबकर हुई दम्पति की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क 

बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र में जगथाना गाँव में दम्पति की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। आधी रात को एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगथाना निवासी देवेन्द्र सिंह (30 वर्षीय) और उनकी पत्नी गीता देवी (25 वर्षीय) कल शाम एक मिट्टी की ढांग से मिट्टी खोद रहे थे और अचानक ढांग दरक गई और दम्पति मलबे के नीचे दब गये। 12 जनवरी की रात को जगथाना के पास 2 लोगों के मलवे में दबने की सूचना थाना कपकोट के माध्यम से एसडीआरएफ को मिली थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। मलबे से दम्पति के शवों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना देने के साथ ही मिट्टी को हटाना शुरू किया, लेकिन वे सफल नही हो सके। तब तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद आधी रात के वक्त दोनों शव मलबे से बाहर निकाले जा सके।

Comments